PC: Zee News - India.Com
आपने अक्सर दवाइयों के पत्तों पर अलग अलग तरह के निशान देखें होंगे। दवा के पैकेट के पीछे भी कई शब्द लिखे होते हैं जिनका खास मतलब होता है।लेकिन आपने कभी मेडिसिन की सीधी लाइन पर गौर किया है? आखिर ये क्यों होती है? चलिए जानते हैं इस लाइन के पीछे का क्या कारण है।
लेकिन ये कोई डिजाइन नहीं होती है बल्कि ये दवा के डोज के लिए बनी होती है। जब हम डॉक्टर से भी दवा के डोज के बारे में पूछते हैं तो डॉक्टर दवा खाने के अलग-अलग समय और मात्रा बताई जाती है।
कुछ दवाइयों पर बीच से कोई सीधा निशान नहीं बना होता है, इसका मतलब यही होता है कि वो दवा आपको बीच से तोड़नी नहीं है और पूरी ही खानी है।
डॉक्टर अगर किसी दवा की डोज को 500mg में लेने को कहता है और दवा 1000mg की है तो इसके बीच में एक सीधा निशान होता है जिसका मतलब है कि दवा बीच से तोड़ कर लेनी है।
दवाइयों के बीच में बने इस सीधे निशान को Debossed Line कहते हैं। ये निशान ज्यादा डोज वाली दवाओं पर ही होते हैं।
You may also like
टमाटर को चूहों से बचाने की चिंता में पति ने मिलाया जहर, चटनी बनाकर खा गई पत्नी, हुई मौत ⁃⁃
कोटा थर्मल प्लांट में 30 बीघा जमीन में दहका भयंकर दावानल, 4 घंटे में पाया गया भीषण आग पर काबू
19 साल की करीना का ट्रक ड्राइवर पर आ गया दिल, घर बार छोड़कर बन गई उसकी दुल्हन, जब लौटी वापस तो रह गई हैरान ⁃⁃
Markets Rattle as Trump Threatens 50% Tariff on China Amid Netanyahu's White House Visit
लड़की को बीच सड़क पर चॉपर से काटता रहा शख्स और लोग खड़े होकर बनाते रहे उसकी वीडियो ⁃⁃